Ram Mandir Case में Muslim intellectual का फैसला, ऐसे सुलझेगा Babri Masjid मामला | वनइंडिया हिंदी

2019-10-11 41

A ray of agreement has reappeared in Ayodhya's Ram Mandir and Babri Masjid case. This time, people trying for a compromise are seen to be reaching some final conclusion. In fact, in Lucknow, an organization called Indian Muslims for Peace has said in a press conference that all the people of Muslim organizations are ready to resolve the matter by mutual agreement in Ayodhya. For this, the organization has fixed a draft according to which the land of Babri Masjid in Ayodhya will be handed over to the Hindu side through the Sunni Waqf Board and an application will be made in the Supreme Court for the same.

अयोध्या के राम मंदिर और बाबरी मस्जिद मामले में समझौते की एक किरण फिर से दिखाई दी है। इस बार समझौते के लिए कोशिश कर रहे लोग किसी आखिरी नतीजे पर पहुंचते हुए दिख रहे हैं। दरअसल लखनऊ में इंडियन मुस्लिम्स फॉर पीस नामक संस्था ने बकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि मुस्लिम संगठनों के तमाम लोग इस बात के लिए राजी हैं कि अयोध्या में आपसी समझौते से मामले का हल निकाला जाए। इसके लिए संगठन ने बकायदा एक मसौदा तय किया है जिसके मुताबिक अयोध्या में बाबरी मस्जिद की जमीन को सुन्नी वक्फ बोर्ड के जरिए हिंदू पक्ष को सौंप दिया जाएगा और उसके लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी भी दी जाएगी।

#RamMandirCase # BabriMasjid #Ayodhyacase